Sunday, April 17, 2011

पुलिस की राठौड़ी ने किया क्रिकेट प्रेमियों को निराश


बिसाऊ, 30 मार्च (नि.सं.)। एक तरफ पूरे देश में जब बाल, युवा व वृद्ध वल्र्ड कप 2011 के दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में भारत व पाकिस्तान के मध्य क्रिकेट के महाकुं भ का आनंद लेने को आतुर थे वहीं बिसाऊ कस्बे में क्रि केट प्रेमियों को पुलिस के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। कोपभाजन भी ऐसा कि पुलिस ने मैच के प्रति जोश और जुनून को देखकर कुछ गलत आशंकाएं पाल ली। इसके चलते मुख्य बाजार में सामूहिक रूप से छोटे पर्दे पर मैच क ा मजा लेने वालों को मायूस होना पड़ा। पुलिस प्रशासन की ओर से इस दौरान राठौड़ी राज की तर्ज पर हर आम व खास को समूह में मैच नहीं देखने की हिदायत दी जाने लगी। इसके चलते लोग मन ही मन क्रोध में उबल पड़े लेकिन सीमित समय के मैच को देखने की चाह में वे कुछ कर सकने में असमर्थ दिखे। पुलिसिया शैली व मनमर्जी को लेकर लोगों ने खासा रोष जताया। जिसके चलते कस्बे के सभी मुख्य बाजारों में अघोषित कफर््यू का आलम हो गया। क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि भारत-पाक के उक्त मैच को देखने के लिए एक तरफ दोनों देशों के वीवीआईपी व राजनेताओं को भारत आमंत्रित किया गया वहीं दूसरी ओर देश में ही सार्वजनिक रूप से मैच का रोमांच देखने से हमें वंचित रखा गया। इस स्थिति में क्रिकेट प्रेमी व्यापारी को अपने घर बैठकर या दुकान का शटर डाऊन कर मैच देखना पड़ा। कुछ लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को फोन पर पुलिस के रवैये से अवगत करवाया। तब जाकर बिसाऊ पुलिस ने बाजार में मैच देखने की छूट दी, लेकिन तब तक भारत की पारी समाप्त हो चुकी थी।

इनका कहना है :-

‘‘ जिस मैच को देखने के लिए पूरे एशिया के क्रिकेट प्रेमी आतुर थे। थानाधिकारी ने तुगलकी आदेश जारी कर रोमांच के उन पलों से क्रिकेट प्रेमियों का वंचित रखा गया। झुंझुनूं जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले के लोग शांति के साथ मैच का आनंद उठा रहे थे, बिसाऊ में पुलिस को आखिर ऐसी किस घटना का अंदेशा था कि मैच शुरू होने के साथ ही पुलिस बाजार में दुकानदारों को टेलीविजन बंद करने के लिए पाबंद करने लगी। ’’ दीनदयाल ख्वास, भाजपा नगर अध्यक्ष, बिसाऊ।

‘‘ भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान संभावित प्रतिक्रिया से बचने के लिए एहतियात के तौर पर समूह में मैच नहीं देखने के लिए पुलिस द्वारा सतर्कता के तहत कुछ दुकानों पर टीवी नहीं चलाने की हिदायत दी गई थी। ’’ सतीश कुमार वर्मा, थानाधिकारी बिसाऊ।

‘‘ भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर जिला पुलिस को अलर्ट रहने के लिए जरूर कहा गया था। मार्केट में टेलीविजन नहीं चलाने को लेकर किसी भी प्रकार के निर्देश नहीं दिए गये थे। ’’ शिवलाल जोशी, पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं।

Wednesday, June 9, 2010

kuchh naya sikhna hi jivan ka uddeshya h

आज से आपको यहाँ मिलेंगी ताज़ा ख़बरें

आज से आपको यहाँ मिलेंगी ताज़ा ख़बरें